Haryana

बेवफाई के शक में पत्नी से हुआ झगड़ा, शख्स ने चार बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

फरीदाबाद, 11 जून 2025

हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी के चरित्र में शक के करण चार बच्चों समेत आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मूलरूप से बिहार के लखीसराय गांव तारतर बरहिया के रहने वाले मनोज महतो ने की कथित तौर पर अपनी पत्नी प्रिया के अवैध संबंधों को चलकर रोज-रोज के झगड़े होते थे। मंगलवार सुबह भी दोनों के बीच इसी मामले को लेकर फिर से विवाद हुआ, जिसके बाद मनोज महतो पत्नी से यह कहकर घर से चला गया कि वह अपने चार बेटों – पवन (10), कारू (9), मुरली (5) और छोटू (3) को पार्क में ले जा रहा है।

पार्क जाने के बजाय वह उन्हें रेलवे पटरियों के पास ले गया और अपने चारों बच्चों के साथ उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।  पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12.55 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा कि व्यक्ति दो बच्चों को कंधे पर उठाकर तथा अन्य दो बच्चों का हाथ पकड़कर रेलवे ट्रैक पर चल रहा था। ट्रेन पायलट की चेतावनी के बावजूद वह पटरी से नहीं हटा।

पुलिस ने घटना स्थल से शवों को हटाया। पुलिस को महतो की जेब से एक नोट मिला जिसमें उसकी पत्नी का फोन नंबर लिखा था। रेलवे पुलिस अधिकारी राजपाल ने बताया, “महतो को संदेह था कि उसकी पत्नी बेवफा है, जो इस कदम के पीछे का कारण हो सकता है।” जब महतो की पत्नी प्रिया को घटनास्थल पर ले जाया गया तो वह शवों को देखकर बेहोश हो गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button