National

US मार्शल की निगरानी में भारत पहुंचा तहव्वुर राणा, NIA को सौंपने की तस्वीर आई सामने

11 अप्रैल 2025, नई दिल्ली

26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है। अब उसकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह बेड़ियों में जकड़ा हुआ नजर आ रहा है और अमेरिकी मार्शल उसे भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप रहे हैं। राणा की यह तस्वीर उस समय की है जब उसे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर NIA के अधिकारियों को सौंपा गया।

तहव्वुर राणा को यूएपीए (UAPA) के तहत गिरफ्तार किया गया है। NIA ने 11 नवंबर 2009 को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। वह डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी है, जिसने मुंबई हमले की योजना में अहम भूमिका निभाई थी। हमले में 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक लोग घायल हुए थे।

भारत पहुंचते ही राणा को देर रात पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां बंद कमरे में सुनवाई हुई। रात करीब 2 बजे कोर्ट ने NIA की अपील पर उसे 18 दिनों की रिमांड पर भेज दिया। अब एजेंसी 17 साल पुराने इस मामले की गहराई से जांच शुरू करेगी।

राणा को कैदी की ड्रेस में विशेष विमान से गुरुवार देर शाम पालम एयरपोर्ट लाया गया। प्लेन से उतरते ही NIA ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एयरपोर्ट के अंदर ही उसकी मेडिकल जांच करवाई गई और गिरफ्तारी मेमो पर हस्ताक्षर भी कराए गए।

अगले 18 दिनों तक तहव्वुर राणा से NIA मुख्यालय में पूछताछ की जाएगी, जिससे हमले की साजिश और नेटवर्क के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके। इस extradition को भारत की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जो वर्षों से लंबित था। अब देश की निगाहें NIA की जांच और अदालत की कार्रवाई पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button