बरेली,29 नवंबर 2024
विवादित बयानों के लिए चर्चित मौलाना तौकीर रजा ने घोषणा की है कि जुमे की नमाज के बाद वह संभल जाएंगे और हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने हिंसा में मारे गए पत्थरबाजों को शहीद का दर्जा देते हुए पुलिस-प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने इस हिंसा के लिए अदालत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया। तौकीर रजा ने कहा कि संभल की हिंसा पूरी तरह से प्रायोजित थी और इसका मकसद माहौल बिगाड़ना था।प्रेस कॉन्फ्रेंस में तौकीर रजा ने सवाल उठाया कि जब एक बार सर्वे हो चुका था तो दोबारा सर्वे की जरूरत क्यों पड़ी।
उन्होंने कहा कि दूसरे सर्वे के दौरान भीड़ और पत्थरबाजी की साजिश रची गई। उनका आरोप है कि पत्थर सर्वे टीम के साथ गए लोगों ने ही लाए थे और मुसलमानों पर इल्जाम लगाया गया। उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी में जानबूझकर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि संभल की महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है।