Barabanki CityRaebareli City

एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने ली होनहार शिक्षिका की जान…बिहार से आई लाश देख बिलखा परिवार

बिहार में बाराबंकी की युवती के साथ हुई थी वारदात, स्कूल जाते समय नकाबपोश बदमाशों ने कनपटी में मारी गोली, हैदरगढ़ निवासी पिता राजस्व विभाग में तैनात, मूल गांव रायबरेली के शिवगढ़ में किया अंतिम संस्कार

बाराबंकी/रायबरेली, 5 दिसंबर 2025:

बिहार के अररिया जिले में बाराबंकी निवासी शिक्षिका शिवानी कुमारी (28 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद शव बाराबंकी आया और फिर पड़ोसी जिले रायबरेली के मूल गांव शिवगढ़ में उसका नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिवानी होनहार थी वो यूपीएससी की तैयारी कर रही थी और उसकी दो अन्य बहने सरकारी सेवा में हैं।

बताया गया कि बिहार में रोज की तरह वह फॉरबिसगंज स्थित अपने किराये के कमरे से स्कूटी पर मध्य विद्यालय खाबदह कन्हैली जा रही थीं। स्कूल से लगभग 100 मीटर पहले शिव मंदिर के पास अपाचे बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाश उनकी स्कूटी के बराबर आए और कनपटी पर नजदीक से गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगते ही शिवानी सड़क पर गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। है।

c46cc6e7-16df-4233-a0d7-a096b9f43fde
one-sided-love-tragedy-teacher-murder-case

शिवानी हैदरगढ़ (बाराबंकी) के पूरे मितई वार्ड में है। उनके पिता लक्ष्मीकांत वर्मा बाराबंकी की रामनगर तहसील में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। तीनों बहनें ज्योति, जूली और शिवानी बिहार में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं। शिवानी सबसे छोटी थीं और पिछले दो वर्षों से नरपतगंज क्षेत्र में तैनात थीं। कुछ माह पहले उनकी सगाई भी हुई थी।

परिजनों ने हत्या के पीछे एकतरफा प्यार और शादी के लिए बनाए जा रहे दबाव को वजह बताया है। मृतका की बहन का कहना है कि एक शिक्षक पिछले एक साल से शिवानी पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था और उसी से जुड़े विवाद के चलते उनकी हत्या हुई हो सकती है।

गुरुवार को शिवानी का पार्थिव शरीर अररिया से बाराबंकी के हैदरगढ़ पहुंचा। यहां से शव रायबरेली के शिवगढ़ स्थित मूल गांव ले जाया गया। शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की। एसडीएम हैदरगढ़ की मौजूदगी में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button