
लखनऊ, 14 सितंबर 2025
यूपी के श्रम, समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने शिक्षकों और कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए कैशलेस इलाज सुविधा का दायरा बढ़ा दिया है। अब बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के साथ ही समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण और श्रम विभाग के विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोइए और अन्य कर्मचारी भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
इसकी तैयारी चल रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इन विभागों से शिक्षकों और कर्मचारियों का ब्योरा मांगा है। इसके लिए विभागों को एक प्रारूप भी भेजा गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर घोषणा की थी कि शिक्षा विभाग के सभी स्तरों के शिक्षक-कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अब इसमें समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण और श्रम विभाग भी शामिल कर लिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक समाज कल्याण विभाग के एडेड विद्यालयों के 1,264 शिक्षक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के 9,889 शिक्षक एवं 8,367 कर्मचारी और श्रम विभाग के विद्यालयों में कार्यरत 55 शिक्षक, 261 कर्मचारी एवं 61 रसोइयों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही योजना से लाभान्वित होने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों की कुल संख्या 11 लाख से अधिक हो जाएगी।