आदित्य मिश्र
अमेठी, 20 जुलाई 2025:
यूपी के अमेठी जिले में एक किशोर के साथ अमानवीय हरकतें की गईं। दो चचेरे भाइयो ने किशोर को घर से बुलाकर बाइक पर घुमाया और फिर जमकर पिटाई की और उसके साथ कुकर्म कर थूक भी चटवाया। पिता ने थाने में गुहार लगाई इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के एक गांव का है यहां रहने वाले 15 वर्षीय किशोर को गांव के ही दो युवक नितिन और रोहित अपनी बाइक पर बैठाकर ले गए और बरसंडा गांव में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की। वहां से दोनो युवक किशोर को लेकर सिंघनामऊ गांव स्थित शेर बहादुर सिंह के बाग में लाये और यहां भी जमकर पीटा। पिटाई कर जी नहीं भरा तो दहशत में आये किशोर का गला अंगौछे से कस दिया। इसके बाद उसके साथ कुकर्म किया।
नितिन और रोहित ने किशोर से थूक भी चटवाया।इसी दौरान पीड़ित किशोर के मोबाइल पर पिता की कॉल आई तो आरोपियों ने उसके फोन को भी तोड़ दिया। फोन न उठने पर खोजबीन कर रहा पिता मौके पर पहुंचा और बेटे को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया है। पिता ने थाने में रोहित व नितिन की हरकतें बताकर तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।