
पटना | 08 मई 2025
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में जोश और गर्व का माहौल है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने देश सेवा की इच्छा जताते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बुधवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं।”
तेज प्रताप यादव ने अपनी पायलट ट्रेनिंग की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, “आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर देश के लिए मेरी जान भी चली जाए, तो इसे मैं अपने जीवन का सौभाग्य मानूंगा। जय हिंद!” उनके द्वारा साझा की गई फोटो में फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रेस्ट्रिक्टेड) भी नजर आ रहा है, जो रेडियो संचालन के लिए जरूरी होता है।
तेज प्रताप के छोटे भाई और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी ऑपरेशन सिंदूर की जमकर सराहना की। उन्होंने X पर साझा किए गए एक वीडियो बयान में कहा, “भारत, भारतीय सेना और यहां के लोग कभी आतंकवाद या अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं करते। हमारी सेना ने हमेशा देश की महिलाओं के माथे के सिंदूर और उनके सम्मान की रक्षा की है।”
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 1.40 करोड़ बिहारवासी सेना और सरकार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हम सत्य, अहिंसा और शांति में विश्वास रखने वाले लोग हैं, लेकिन अगर कोई हमारी एकता, अखंडता या संप्रभुता पर प्रहार करता है, तो उसका जवाब देना हम अच्छी तरह जानते हैं।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कड़ी कार्रवाई की, जिसका उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देना था। इस कार्रवाई को लेकर देशभर में भारी उत्साह और समर्थन देखा जा रहा है।






