
शिव ओम दिक्षित
लखीमपुर खीरी, 20 दिसम्बर 2024:
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र में भेड़िए का आतंक एक बार फिर लौट आया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सोमवार को मल्लबेहड़ गांव में गन्ने के खेत में छिपे भेड़िए ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसमें करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गन्ने के खेत में भेड़िए का हमला:
सोमवार की घटना में मल्लबेहड़ गांव के ग्रामीण पशुओं के लिए चारा लेने गन्ने के खेतों में गए थे। इसी दौरान गन्ने में छिपे भेड़िए ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में जगदीश, पुष्पा देवी, शिवरानी, बलराम, देवतादीन, देवकी, नेतराम, और मूलेराम सहित करीब 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों में भय का माहौल:
इस घटना के बाद से मल्लबेहड़ गांव के लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भेड़िया अब घरों में घुसकर बच्चों पर भी हमला कर सकता है। इससे बचाव के लिए वे रातों में लाठी-डंडों के साथ पहरा दे रहे हैं और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं।
भेड़िए का आतंक जारी:
ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब भेड़िए ने हमला किया है। एक महीने पहले कुर्तेहा गांव में एक मासूम बच्ची को भेड़िया घर से उठा ले गया था, जिसका बाद में शव बरामद हुआ। इसी तरह 7 दिसंबर को धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के देवीपूरवा गांव में भी भेड़िए ने कई पशुओं को शिकार बनाया था।
ग्रामीणों का मानना है कि यह हिंसक भेड़िया बहराइच के कर्तनिया जंगल से भटककर यहां आया है। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीण भयभीत हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द भेड़िए के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं।






