
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 16 सितंबर 2025 :
यूपी के सुल्तानपुर जिले में मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने मार्च निकाला। टीईटी की अनिवार्यता को काला कानून बताकर जमकर नारेबाजी की गई। कलेक्ट्रेट में शिक्षक नेताओं ने प्रशासन के प्रतिनिधि को एक ज्ञापन भी दिया।
ये मार्च शिक्षकों ने तिकोनिया पार्क से कलेक्ट्रेट तक निकाला। रास्ते भर शिक्षकों ने ‘शिक्षक संघर्ष शिक्षक एकता जिंदाबाद’ और ‘काला कानून वापस लो’ के नारे लगाए। मार्च का नेतृत्व संघ के मंत्री दिलीप कुमार पाण्डेय ने किया। केंद्र और राज्य सरकार से संवेदनशीलता दिखाने की अपील करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्रा ने प्रधानमंत्री से शिक्षक समुदाय की पीड़ा को समझने का आग्रह किया। जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता केंद्र सरकार की देन है।
जिला मंत्री डॉ. हृषिकेश भानु सिंह ने सरकार से उच्चतम न्यायालय के 1 सितंबर 2025 के आदेश के विरुद्ध पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे टीईटी लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों को न्याय मिल सकेगा। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र मंत्री अरुण कुमार सिंह, विजय मिश्र वीरेंद्र नारायण मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष करौंदी कला के पूर्व अध्यक्ष विनोद पांडेय ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय, रामबहादुर मिश्र, अंजनी पांडेय, मुजम्मिल अहमद रजा, जियाउर्रहमान शैलेश वर्मा भी मौजूद रहे।