Uttar Pradesh

अपहरण का आरोपी, अंबाला से पकड़ ला रही थी पुलिस; शामली में दरोगा के घर लगा ली फांसी

बिजनौर,15 अक्टूबर 2024

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थाना स्योहारा में तैनात दरोगा सुनील कुमार की कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई. वहीं आरोपी की मौत होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हरियाणा के अम्बाला से प्रेमी जोड़े को बरामद कर ला रहे दरोगा सुनील कुमार टीम के साथ शामली स्थित आपने आवास पर रात में रुक गए. सुनील कुमार का शामली के दयानंद नगर में घर है. वहीं अपहरण के आरोपी दीपक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दीपक पर एक किशोरी के अपहरण का आरोप था.

दरअसल बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के गल्लाखेडी निवासी चुनमुन सिंह ने स्योहारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव मुंडोखेडी निवासी दीपक ने अपने साथियो के साथ मिलकर उसकी 17 साल की लड़की का अपहरण कर लिया है. उसके घर से छत्तीस हजार रुपए और सोने के गहने भी गायब हैं. लड़की के पिता की शिकायत पर स्योहारा थाने पर दीपक एंव छह अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज की गई. इस केस की तफ्तीश स्योहारा थाने में तैनात दरोगा सुनील कुमार कर रहे थे. दरोगा सुनील को जानकारी हुई कि दीपक और लड़की दोनों हरियाणा के अम्बाला में हैं.

रेलिंग से लटकर लगा ली फांसी

दरोगा सुनील कुमार अपने साथ एक पुरुष सिपाही व एक महिला सिपाही को लेकर दीपक और किशोरी को बरामद करने अंबाला पहुंचे थे. जहां से दरोगा ने किशोरी को बरामद कर दीपक को हिरासत में लिया लेकिन वापस बिजनौर लौटने के बजाय दरोगा सुनील कुमार अपने शामली स्थित घर पर रुक गए. वहीं रात को मौका देख दीपक ने रेलिंग से लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस कस्टडी में आरोपी की मृत्यु की सूचना पर शामली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.

ड्युटी के दौरान लापरवाही के लगे आरोप

बिजनौर एसपी अभिषेक झा ने मामले की जांच एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल से कराई और जांच में ड्यूटी में घोर लापरवाही बरतने के दोषी पाये जाने पर स्योहारा थाने के कोतवाल अवनीत मान, दरोगा सुनील कुमार सहित दो अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

मामले में मृतक दीपक के पिता अरविंद ने कहा कि उसके लड़के दीपक का लड़की से प्रेम प्रसंग था. लड़का और लड़की अपनी मर्जी से चुपचाप दशहरा वाली रात को भाग गए थे. मृतक के पिता अरविंद ने पुलिस पर ही उसके पुत्र दीपक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button