अशरफ अंसारी
इटावा, 29 अगस्त 2025 :
यूपी के इटावा जिले की पुलिस ने पथराव और फायरिंग के वायरल हुए वीडियो से आरोपी की पहचान कर एक मुठभेड़ में उसे दबोच लिया। पुलिस वीडियो में दिखे और चेहरों की तलाश में भी जुटी है।
बता दें कि फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व फायरिंग व पथराव का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें दो पक्ष के कई लोग दिखाई दिये थे। पुलिस में इस वीडियो का संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ईटगांव रेलवे लाइन के पास चेकिंग शुरू की। इसी दौरान प्रशांत यादव उर्फ भूरा वहां पहुंचा।
पुलिस को देखते ही उसने टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे दबोच लिया गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। गुलाबपुरा थाना बसरेहर इटावा निवासी प्रशांत पर मारपीट, धमकी और अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।