लखनऊ, 8 फरवरी 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी करने के आरोपी को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पांच साल से फरार जालसाज को जयपुर से दबोचा गया है।
नमक का टेंडर दिलाने के नाम पर हुई थी 1.06 करोड़ की ठगी
इस जालसाजी के मामले में 11 अगस्त 2020 को हजरतगंज कोतवाली में अहमदाबाद निवासी नीलम नरेंद्र भाई पटेल ने मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में नमक की आपूर्ति से जुड़ा 120 करोड़ का टेंडर दिलाने के लिए उनसे 1.06 करोड़ की ठगी हुई थी। इस चर्चित मामले में फर्जी विधायक बनने वाले सुनील गुर्जर व उसके पांच साथियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। एक अन्य साथी कलीम पांच साल से फरार चल रहा था। कलीम पर दस हजार का ईनाम रखा गया था। हजरतगंज पुलिस ने सर्विलांस की मदद से राजस्थान के सीकर क्षेत्र में कलीम को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।