हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 13 मई 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले के दक्षिणी क्षेत्र में बसे कई इलाकों में रहने वाले हजारों ग्रामीण तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई देने पर सिहर उठे। आवाज को लेकर अफवाहें फैलने लगीं तो अफसरों ने सक्रिय होकर गांवों में चौपाल लगाकर असलियत बताई। बताया गया कि आवाज वायु सेना के विमान के नियमित अभ्यास के दौरान ध्वनि की गति से अधिक सुपर सोनिक बूम से आई है। किसी को घबराने और डरने की जरूरत नहीं है।
तहसील गोला क्षेत्र में सुबह नौ बजे गूंजी आवाज, घर से बाहर आ गए डरे सहमे लोग
गोरखपुर जिले के तहसील गोला क्षेत्र में बांसगांव ,महादेवा बाजार, सिकरीगंज उरुवा, गोला, बेलघाट ,हरपुर, बारी गांव , देहरा टिकट और अन्य स्थानों पर मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनी। यह आवाज इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए। कई लोगों ने बताया कि आवाज के साथ उनके मकानों में भूकंप जैसा कंपन महसूस हुआ। स्थानीय लोगो के अनुसार आवाज कुछ क्षणों के लिए इतनी जोरदार थी सभी लोग डर गए हैं। असमंजस में पड़े ग्रामीण अफवाहों के बीच झूलते रहे।
अफसरों ने गांवों में चौपाल लगाकर बताया सच, अभ्यास कर रहे विमान से उपजी सुपर सोनिक बूम
इलाकों में डरे सहमे लोगों की खबर पाकर प्रशासन सक्रिय हुआ और उसने वायुसेना से सम्पर्क साधा। इसके बाद गांव वालों के बीच जाकर बताया गया कि वायु सेना के विमान नियमित अभ्यास कर रहे हैं। विमानों की रफ्तार ध्वनि की गति से भी अधिक होती है इसलिए उनसे सुपर सोनिक बूम पैदा होती है। इससे धमाके जैसी आवाज सुनाई देती है। ये सिर्फ एक अभ्यास है इससे डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। न अफवाहों पर ध्यान दें न अफवाह फैलाएं।