Uttar Pradesh

पेड़ पर सुस्ता रहा था पक्षी…मांझे में उलझकर हुआ जख्मी, दमकल ने रेस्कयू कर बचाई जान

गोरखपुर,18 मार्च 2025:

यूपी के जिला गोरखपुर में दमकल विभाग ने एक अनोखा रेस्कयू किया। उनकी मेहनत ने एक पक्षी को जान गंवाने से बचा लिया। हालांकि वो जख्मी हुआ है लेकिन वन विभाग उसका इलाज करवा रहा है।

कॉलेज परिसर में लगे 50 फिट से भी लंबे पेड़ की ऊंची डाल पर फंसा था पक्षी

पतंग उड़ाने में प्रयोग किये जाने वाले खतरनाक चाइनीज मांझे से अक्सर कई लोग जख्मी हो जाते हैं वहीं कई बार मौतें भी हुई। अभी तक लोग जमीन पर ही हादसे का शिकार होते रहे है लेकिन आसमान भी अब महफूज नहीं रहा। ऐसा ही गोरखपुर के जुबली इंटर कालेज परिसर में हुआ। यहां 50 फिट से भी ऊंचे एक पेड़ में बैठा पक्षी उड़ने के लिए कसमसाता देखा गया। पता चला कि वो मांझे में फंसा है।

आजाद होकर जमीन पर गिरा, वन विभाग करवा रहा इलाज

नजदीक के फायर स्टेशन गोलघर को सूचना दी गई। सोमवार को शाम लगभग चार बजे दमकल कर्मी वाहन लेकर यहां पहुंचे। पहले लंबी सीढ़ी लगाकर एक कर्मी पेड़ पर चढ़ा फिर उसने एक लंबे बांस के जरिये पक्षी को किसी तरह मांझे से आजाद कराया। मांझे से निजात मिलते ही पक्षी ने उड़ने की कोशिश की लेकिन जख्मी होने के कारण वो जमीन पर आ गया। सीएफओ जसवीर सिंह के मुताबिक़ फायर रेस्क्यू यूनिट ने जख्मी पक्षी को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button