BusinessUttar Pradesh

बनारसी साड़ी पर सजा ऑपरेशन सिंदूर का शौर्य… बिकेगी नहीं, सैनिकों को देंगे तोहफा

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 23 मई 2025:

यूपी के काशी की बनारसी साड़ियां अपनी खास बुनावट और कला के लिए पूरी दुनिया मे मशहूर हैं लेकिन इस बार बुनकरों ने एक ऐसी साड़ी रची है, जो सिर्फ कला का नमूना नहीं बल्कि भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक बनी है। इस खास साड़ी पर ऑपरेशन सिन्दूर की तस्वीरों को उकेरा गया है इसमें S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, INS विक्रांत युद्धपोत, राफेल विमान और ब्रह्मोस मिसाइल जैसी सैन्य शक्तियों को बारीकी से बुना गया है।

व्यापारी विकास ने देखा कला व पराक्रम के संगम का सपना

वाराणसी के चौक क्षेत्र में दुकान चलाने वाले व्यापारी विकास ने इस साड़ी को तैयार करवाने का सपना देखा। उनके लिए यह साड़ी सिर्फ कपड़ा नहीं, बल्कि देशभक्ति और सम्मान का प्रतीक है। विकास बताते हैं, “जब ऑपरेशन सिन्दूर चल रहा था, मेरे मन में विचार आया कि कुछ ऐसा करना चाहिए, जो काशी की शिल्पकला को भारतीय सेना के शौर्य के साथ जोड़े। यह साड़ी सैनिकों के लिए एक तोहफा है, जो हमें सुरक्षा देता है। वो कहते हैं यह साड़ी बिक्री के लिए नहीं, बल्कि सैनिकों को उपहार स्वरूप दी जाएगी, खासकर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को।

साड़ी पर उकेरे गए INS विक्रांत व S-400 एयर डिफेंस सिस्टम

इस साड़ी की हर बुनावट में भारतीय सेना की ताकत और गौरव झलकता है। S-400 की अचूक निशानेबाजी, INS विक्रांत की समुद्री ताकत, राफेल की उड़ान और ब्रह्मोस की विनाशकारी शक्ति को बुनकरों ने इतनी बारीकी से उकेरा है कि यह साड़ी देखते ही मन में देशभक्ति का जज्बा जाग उठता है। विकास का कहना है, हम चाहते हैं कि यह साड़ी हर सैनिक तक पहुंचे, ताकि उन्हें एहसास हो कि पूरा देश उनके साथ है। सैनिकों की वजह से ही हम सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button