Uttar Pradesh

सुहागरात को तरसी दुल्हन, दूल्हे ने एक साल तक नहीं की बात – अब पहुंची कोर्ट

गाज़ियाबाद,5 फरवरी 2025

गाजियाबाद की एक युवती ने अपने पति के खिलाफ तलाक की अर्जी दाखिल की है। युवती का कहना है कि शादी के बाद से ही उसका पति उसे नजरअंदाज करता आ रहा है। न तो वह उससे बात करता है और न ही कोई वैवाहिक संबंध बनाता है। शादी के वक्त लड़की के परिवार ने दूल्हे को मर्सिडीज कार और अन्य कीमती उपहार दिए थे, लेकिन इसके बावजूद पति का व्यवहार अजीब बना रहा। जब लड़की ने इस बारे में ससुरालवालों से बात की, तो उन्होंने उसे शांत रहने और इंतजार करने की सलाह दी, यह कहकर कि उसका पति सुधर जाएगा।

युवती ने एक साल तक इस स्थिति को सहन किया, लेकिन जब हालात नहीं बदले, तो उसने अपने मायके लौटने का फैसला किया। वह पिछले दो सालों से मायके में रह रही है और अब कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी है। युवती का आरोप है कि उसके पति के अन्य महिलाओं से अवैध संबंध हैं, इसलिए वह उससे दूरी बनाए हुए था। शादी के बाद भी उसे एक पत्नी का दर्जा नहीं मिला, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई। अब उसने न्याय पाने के लिए कानूनी कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button