Uttar Pradesh

लूट व डकैती के 20 मुकदमों में फरार बदमाशों को मुठभेड़ में दबोचा, दोनों को पैर में लगी गोली

मयंक चावला

आगरा, 14 सितंबर 2025 :

यूपी के आगरा शहर के थाना ताजगंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। दोनों पर लूट डकैती के 20 से अधिक केस दर्ज हैं। इनके पास 70 हजार कैश व एक असलहा मिला हैं।

ताजगंज पुलिस टीम को इनपुट मिला था कि होटल हावर्ड प्लाजा के सामने हुई चेन स्नेचिंग समेत कई वारदातों में शामिल दो बदमाश देवरी की पुलिया तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू कर एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया तो बाइक पर सवार संदिग्ध में एक ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों पर निशाना साधकर पैर में गोली मार दी।

दबोचे गए बदमाश की शिनाख्त अलीगढ़ निवासी आरिफ और उसका साथी चाहत के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट के 70 हजार नगद व एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक बताया कि पकड़े गए बदमाशों पर 20 से अधिक मुकदमे लूट और डकैती के दर्ज हैं। यह अलीगढ़ से आकर आगरा और आसपास के जनपदों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस अब इनके अन्य गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button