NationalPolitics

“अंधेरा छटा, आपदा का बादल फटा” – दिल्ली में हार पर अनुराग ठाकुर का AAP पर तंज

नई दिल्ली,10 फरवरी 2025

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने बजट पर चर्चा के दौरान दिल्ली चुनाव नतीजों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव परिणामों ने यह स्पष्ट कर दिया कि दिल्ली के लोगों ने “आपदा मुक्त” राजधानी बना दी है। अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि दिल्ली के दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन है। उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने बेंच थपथपाकर समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी (AAP) की “लूट और भ्रष्टाचार” की राजनीति को नकारते हुए बीजेपी को समर्थन दिया है। ठाकुर ने दावा किया कि दिल्लीवासियों ने दस साल के “कुशासन और प्रदूषण” को खत्म कर मोदी सरकार के विकास के मार्ग को चुना है।

अनुराग ठाकुर ने बजट में इनकम टैक्स में दी गई राहत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों का मानना है कि जब माता लक्ष्मी आपके ललाट पर तिलक करने आएं, तो मुंह धोने मत जाइए, बल्कि तुरंत तिलक करवा लीजिए। इसी तरह, मोदी सरकार द्वारा दिए गए इस अवसर को किसी को भी गंवाना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बजट में 12 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स में छूट दी है, जो अब तक संभव नहीं था। ठाकुर ने अपने संबोधन में “मोदी है तो मुमकिन है” का नारा दोहराते हुए बजट में शामिल विभिन्न विकास योजनाओं और ग्रोथ इंजनों का भी उल्लेख किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button