National

टीवी छोड़ 1200 करोड़ की कंपनी खड़ी करने वाली बहू: आशका गोराडिया की सक्सेस स्टोरी

मुंबई, 8 जुलाई 2025
कभी टीवी की चर्चित बहू और नेगेटिव किरदारों से घर-घर में मशहूर हुईं आशका गोराडिया ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहकर एक नया अध्याय शुरू किया और आज वे 1200 करोड़ की कॉस्मेटिक कंपनी ‘Renee’ की डायरेक्टर और CMO हैं। आशका की कहानी सिर्फ ग्लैमर या सफलता की नहीं, बल्कि आत्मनिर्णय, जोखिम और विज़न की मिसाल है।

39 वर्षीय आशका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘अचानक 37 साल बाद’ से की थी। इसके बाद ‘कुसुम’, ‘विरुद्ध’, ‘सिंदूर तेरे नाम का’, ‘सात फेरे’, ‘लागी तुझसे लगन’ और ‘नागिन’ जैसे लोकप्रिय शोज़ में काम किया। साल 2019 में वे आखिरी बार स्क्रीन पर दिखीं और 2021 में उन्होंने एक्टिंग को पूरी तरह अलविदा कह दिया।

एक्टिंग छोड़ने के बाद आशका ने अपने दो दोस्तों प्रियंका शाह और आशुतोष वलानी के साथ मिलकर 2020 में Renee Cosmetics की शुरुआत की। आज यह ब्रांड भारत के टॉप ब्यूटी ब्रांड्स में से एक बन चुका है। शुरुआत में मार्केट में प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक थी, लेकिन आशका ने अपने अनुभव, मार्केट समझ और ब्रांडिंग के दम पर अलग पहचान बनाई। 2022 तक कंपनी का टर्नओवर 820 करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच चुका है।

आशका की निजी जिंदगी भी उतनी ही संतुलित है। उन्होंने अमेरिकन बिजनेसमैन ब्रेंट गोबल से शादी की है और हाल ही में मां भी बनी हैं। वे योग और फिटनेस की शौकीन हैं और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ हेल्थ टिप्स और फैमिली मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं।

आज जब ग्लैमर वर्ल्ड की चमक कई बार भ्रमित करती है, आशका गोराडिया की कहानी यह दिखाती है कि आत्मनिर्भरता और लक्ष्य पर फोकस कर कोई भी नई राह बनाई जा सकती है। उन्होंने जिस हिम्मत से एक्टिंग छोड़ बिजनेस की ओर रुख किया, वो कई लोगों के लिए प्रेरणा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button