Uttar Pradesh

बहू विदा कराने जा रहा था परिवार, बाइक से कार की भिड़ंत…5 लोगों की मौत

महोबा, 16 जून 2025:

यूपी के महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में बेलाताल मार्ग पर ननौरा गांव के पास सोमवार की दोपहर कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद बाइक काफी दूर तक कार में फंसकर घिसटती चली गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार परिवार बहू को विदा कराने उसके मायके जा रहे थे।

बताया गया कि कोतवाली चरखारी के बगरोन गांव में रहने वाले उदयभान छोटे भाई कुश कुमार की पत्नी को विदा कराने के लिए घर से ननवारा गांव जाने के लिए निकले थे। उन्होंने एक ईको कार बुक कराई थी। तेज रफ्तार कार रास्ते में ननौरा गांव के पास पहुंची थी तभी सामने एक बाइक आ गई। टक्कर से बचने के लिए कार चालक ने कोशिश तो की लेकिन बाइक से भिड़ंत हो गई।

बाइक कार में फंस कर घिसटती गई। इसके बाद कार खंती में पलट गई। हादसे में कार पर सवार उदयभान की बुआ के लड़के विनोद, कार चालक रामपाल की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार चचेरे भाई संजीव, अजय व भरतलाल ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में घायल उदयभान व रिश्तेदारों के तीन बच्चों का इलाज चल रहा है। घटनास्थल व हॉस्पिटल पहुंचकर एसपी ने बचाव कार्य देखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button