बाराबंकी, 2 जून 2015:
यूपी के बाराबंकी जिले में लखनऊ-बहराइच हाईवे पर रामनगर कोतवाली क्षेत्र में कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार तहस-नहस हो गई जबकि चार लोगों ने दम तोड़ दिया। कार सवार परिवार कानपुर में एक सगाई समारोह अटेंड कर वापस घर गोंडा लौट रहा था। मृतकों में दम्पती व उनके जीजा और ड्राइवर शामिल हैं। तीन घायलों का इलाज चल रहा है।
रामनगर के गनेशपुर में सुबह पांच बजे हुआ सड़क हादसा
गोंडा के मालवीय नगर में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर सुधीर मौर्य की ससुराल कानपुर में है। रविवार को उसके साले का सगाई समारोह था। इसी में हिस्सा लेने के लिए पत्नी शांति जीजा रमाशंकर आउट बच्चों के साथ अर्टिगा कार से कानपुर गया था। कार गोंडा निवासी अयान ड्राइव कर रहा था। समारोह समाप्त होने के बाद सोमवार की सुबह तक वापस गोंडा पहुंचने के इरादे से लोग घर की ओर चल पड़े।
ट्रक से भिड़ंत के बाद बदल गई कार की सूरत, पुलिस ने फंसे लोगों को बाहर निकाला
हाईवे पर फर्राटा भर रही इनकी कार ने बाराबंकी में रामनगर कस्बा क्रॉस किया। गनेशपुर क्षेत्र में एक ढाबे के निकट सुबह लगभग पांच बजे कार की भिड़ंत एक ट्रक से हो गई। जोरदार टक्कर में कार का अगला हिस्सा तहस नहस हो गया। कार के शीशे टूट गए और बॉडी पिचक गई। बताया जा रहा है कि रफ्तार सौ के आसपास थी इसलिये टक्कर के बाद कार की सूरत बिगड़ गई। अंदर बैठे लोग कार के क्षतिग्रस्त हिस्से में लहूलुहान होकर फंसे रहे। आसपास लोगों ने उन्हें निकालने की नाकाम कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने कटर आदि का सहारा लेकर घायलों को बाहर निकाला।
दो बच्चों समेत तीन घायल, हादसे के बाद जाम रहा हाईवे
इस दौरान कार सवार सुधीर मौर्य, उनकी पत्नी शांति, जीजा रमाशंकर व ड्राइवर अयान ने दम तोड़ दिया। वहीं रमाशंकर की पत्नी व बेटी अवनी और बेटा अक्ष घायल हो गया। तीनों को अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने के बाद यातायात बहाल हो सका।