
मयंक चावला
आगरा, 11 जुलाई 2025:
यूपी के आगरा जिले में थाना कागरोल क्षेत्र में रहने वाले परिवार में हंसते खेलते दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। देर रात दोनों बच्चों ने एक दुकान से लाया गया दूध पिया था। रात में तबियत बिगड़ी तो एक बच्चे ने घर में और दूसरे ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। दूध के विषाक्त होने की आशंका को लेकर फूड सेफ्टी विभाग ने जांच शुरू कर दी है।
कागरोल कस्बा में भूरा अपने परिवार के साथ रहता है। रात सभी लोग सो गए इसी दौरान उसकी पत्नी
देर रात जागी और उसने दोनों बच्चों को लघुशंका के लिए उठाना चाहा। उसने देखा कि 11 माह का अवान और 2 वर्ष की माहिरा बेसुध हालत में पड़े हुए हैं। दोनों की एक जैसी हालत देख उसकी चीख निकल गई। पिता भूरा की भी आंख खुल गई। उसने देखा कि अवान की सांस थम चुकी हैं।
पिता भूरा 2 वर्षीय बेटी माहिरा को लेकर आगरा के एक निजी अस्पताल में पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि रात में घर मे दूध नहीं था इसलिए पिता भूरा एक हलवाई की दुकान से दूध लेकर आया था। दुकान से लाया गया दूध पीकर दोनों बच्चे सो गए थे।
एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दूध विषाक्त होने की आशंका से फूड सेफ्टी विभाग भी जांच कर रहा है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने दूध व अन्य संदिग्ध सामग्रियों के नमूने लिए हैं। उस दुकान से भी दूध के सैंपल लिए गए हैं जहां से बच्चों का पिता दूध लेकर आया था।