National

बहू को दवा दिलाने के बहाने भगा ले गया ससुर, 8 दिन बाद शादी कर लौटा तो मच गया बवाल

रामपुर, 19 जून 2025:
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी ने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। यहां 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही बेटे की मंगेतर को पहले दवा दिलाने के बहाने भगाया और फिर उससे निकाह कर वापस लौटा। यह मामला थानाभोट क्षेत्र के एक गांव का है, जहां अब यह लव स्टोरी चर्चा का विषय बन गई है।

बताया जा रहा है कि एक साल पहले इस अधेड़ व्यक्ति ने अपने बेटे का रिश्ता अजीमनगर क्षेत्र की एक युवती से तय कराया था। शादी की तारीख भी एक महीने बाद तय हो चुकी थी। इस बीच, पिता का युवती के मायके आना-जाना लगा रहा। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।

आठ दिन पहले, पिता कार लेकर युवती के मायके गया और कहा कि वह उसे डॉक्टर को दिखाने ले जा रहा है क्योंकि वह कमजोर लग रही है। लेकिन वह शाम तक लौटा ही नहीं। जब लड़की के घरवालों ने संपर्क किया तो कहा गया कि बहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो दिन तक कोई सूचना न मिलने पर लड़की के परिजनों को शक हुआ, लेकिन ससुर ने टाल-मटोल करना शुरू कर दिया। आठ दिन बाद जब वह लड़की के साथ घर लौटा तो सबके होश उड़ गए। उसने सभी को चौंकाते हुए घोषणा की कि दोनों ने निकाह कर लिया है।

घर में इस बात को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। पिता-पुत्र में मारपीट हुई, बहू और उसकी होने वाली सास के बीच भी झगड़ा हुआ। मामला इतना बिगड़ा कि गांव में पंचायत बैठानी पड़ी।

पंचायत में बेटे और पत्नी ने मिलकर नवविवाहित जोड़े को गांव से निकालने की मांग की। इसके बाद यह जोड़ा गांव छोड़कर शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने चला गया है।

अब यह मामला सोशल मीडिया से लेकर गांव की गलियों तक सुर्खियों में है। आर्थिक रूप से कमजोर लड़की के परिजनों ने चुप्पी साध ली है। वहीं, समाज के तानों की परवाह किए बिना यह नया जोड़ा अपने फैसले पर अडिग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button