Contents
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। इसकी आधिकारिक सूचना पुलिस और प्रशासन के पास आ गई है। प्रधानमंत्री अपराह्न तीन बजे आएंगे, फिर अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण भी करेंगे। साथ ही सिगरा स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। शंकर नेत्रालय का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जनसभा भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री शहर में ही रात्रि विश्राम करेंगे, फिर 21 अक्तूबर को रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को तैयारियां परखने आ रहे हैं।दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले सर्किट हाउस में घंटेभर तक विकास कार्यों, निर्माणाधीन परियोजनाओं और प्रधानमंत्री के आगामी दौरे की तैयारी की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह सिगरा स्थित भारत सेवाश्रम संघ में 100 गरीब महिलाओं में सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यहां स्थापित दुर्गा प्रतिमा को नमन कर आश्रम के गुरु की प्रतिमा को पुष्प अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री यहां से संपूर्णानंद स्टेडियम (स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) का निरीक्षण करने भी जाएंगे। कॉम्प्लेक्स के दूसरे और तीसरे चरण के कार्यों का प्रधानमंत्री के आगामी दौरे पर लोकार्पण होना है।मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन के बाद टाउनहाल के पास नगर निगम की ओर से प्रस्तावित व्यावसायिक प्लाजा निर्माण के लिए चिह्नित स्थल का निरीक्षण करेंगे। वह यहां से ककरमत्ता जाएंगे और ओवरब्रिज के नीचे निर्मित स्पोर्ट्स और फिटनेस जोन के कार्यों को देखेंगे। रात करीब 8:00 बजे वह सर्किट हाउस लौटेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।हालांकि दूसरे दिन मंगलवार के कार्यक्रम का ब्योरा जारी नहीं किया गया है लेकिन प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री विगत दिनों कछवां में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताने उनके घर मिर्जामुराद क्षेत्र के बीरबलपुर व रामसिंहपुर भी जा सकते हैं। इस दौरान सीएम भिखारीपुर के विमला हॉस्पिटल का शुभारंभ भी कर सकते हैं। रविवार देर शाम डीएम ने विमला हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक व चेयरमैन डॉ. सिद्धार्थ सिंह से मुलाकात कर जानकारी ली। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा भी रहेंगे।
वाराणसी, 7 अक्टूबर 2024:
अंशुल मौर्य,