
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 19 अगस्त 2025:
यूपी की शिवनगरी काशी में मां कुष्मांडा दुर्गा मंदिर में कल 20 से 26 अगस्त तक सात दिवसीय श्रृंगार महोत्सव और संगीत समारोह का आयोजन शुरू होगा। यह उत्सव हर दिन भक्ति, श्रृंगार और संगीत की त्रिवेणी बनकर भक्तों को मां की कृपा में सराबोर करेगा।
मां कुष्मांडा दुर्गा मंदिर में होने वाले इस उत्सव के आयोजक मंगलवार को मीडिया से मुखातिब हुए और आयोजन की जानकारी साझा की। आयोजकों ने बताया कि उत्सव में मां कुष्मांडा का राजर्षि श्रृंगार किया जाएगा, जिसमें कोलकाता के कारीगरों द्वारा की गई अद्वितीय सजावट और विद्युत झालरों से मंदिर निखर उठेगा। तीन दिन शास्त्रीय संगीत मंदिर परिसर में गूंजेंगा। पहले दिन पद्मभूषण पंडित साजन मिश्रा और स्वरांश मिश्रा अपने गायन से समां बांधेंगे। दूसरे दिन पद्मश्री पंडित रोनू मजूमदार और ऋषिकेश मजूमदार की बांसुरी की जादुई तान भक्तों को मंत्रमुग्ध करेगी। तीसरे दिन पंडित राजेन्द्र प्रसन्ना और पंडित देवव्रत मिश्र सहित दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुति श्रोताओं को भक्ति रस में डुबो देगी।
अगले चार दिन मंदिर परिसर में लोक संगीत और भक्ति गीतों की धूम मचेगी। सांसद मनोज तिवारी, भरत शर्मा व्यास, अरविंद अकेला कल्लू, महुआ बनर्जी और 80 से अधिक भजन गायक माँ की आराधना में अपनी स्वरांजलि अर्पित करेंगे। यह अनूठा संगम भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। 26 अगस्त को उत्सव का समापन भंडारे और भजन संध्या के साथ होगा। इस दिन हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे।