Uttar Pradesh

अमित शाह के खिलाफ कोर्ट में हाजिर हुआ पहला गवाह…ये है मामला

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 23 जनवरी 2025:

यूपी के सुल्तानपुर जिले की एमपीएमएलए कोर्ट में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ दर्ज मामले में गुरुवार को पहले गवाह ने अपने बयान दर्ज कराए हैं।
दूसरे गवाह को पेश करने के लिए सात फरवरी की तारीख दी गई है।

डॉ अम्बेडकर पर टिप्पणी से जुड़ा है परिवाद

मामला कोर्ट में दायर परिवाद से जुड़ा है। ये परिवाद जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र के ग्राम बनकेपुर सरैया निवासी रामखेलावन ने दायर किया था। इसमें बीते 17 दिसम्बर 2024 को देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ अम्बेडकर को लेकर कही गई बात का उल्लेख किया गया है। ये भी कहा गया कि गृह मंत्री की बात से उन करोड़ों गरीब और मजदूर वर्ग की भावनाएं आहत हुई हैं, जो डॉ. अंबेडकर को अपना भगवान मानते हैं।

सात फरवरी को पेश होगा दूसरा गवाह

परिवादी के वकील ने बताया कि उन्होंने कोर्ट में सबूत के तौर पर समाचार पत्रों की कतरनें, मंत्री अमित शाह के बयान का वीडियो पेन ड्राइव में और वादी का जाति प्रमाण पत्र जमा किया है। मामले की पहली सुनवाई 15 जनवरी को हुई थी, जिसमें परिवादी ने अपना बयान दर्ज कराया था। इस मामले में दो गवाह भी पेश होने हैं। गुरुवार को पहले गवाह के बयान दर्ज किए गए हैं। वहीं सात फरवरी को दूसरे गवाह के बयान दर्ज होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button