अमित मिश्र
प्रयागराज, 7 सितंबर 2025 :
यूपी के प्रयागराज जिले में एक युवती ने रेप के बाद आरोपी पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने से झुब्ध होकर पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने की कोशिश की। आसपास मौजूद रहे ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बचा लिया। इस घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो गया। वहीं पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला थरवई थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली युवती का आरोप है कि थाना बहरिया क्षेत्र के गांव बीरभद्रपुर उर्फ कलीपुर में रहने वाले सुरेंद्र का लगभग 3 साल से उसके गांव आना-जाना था। दोनों का आपस में परिचय होने के बाद गहरी दोस्ती हो गई। सुरेंद्र ने उससे शादी का वादा भी किया। इस बीच सुरेंद्र बाइक से उसे घुमाने के बहाने ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया। इस दौरान ही उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। सुरेंद्र वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ अक्सर ये हरकत करने लगा।
फिलहाल इसी बात को लेकर पीड़ित युवती गत 6 सितंबर को गांव के पास ही एक पेड़ की डाल पर चढ़ गई। यहां उसने फांसी लगाने के लिए दुपट्टे का फंदा डाल में फंसाया और लटक गई। इसी दौरान ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गई। फंदे से लटक रही युवती को किसी तरह नीचे से सहारा देकर गला कसने से बचाया फिर नीचे उतारा गया। फांसी लगाने और उसे बचाने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया। फिलहाल पीड़ित युवती ने अब थरवई थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नामजद किये गए आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।