
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 12 मार्च 2025:
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी जिले का दौरा किया। उन्होंने तुलसीदास घाट व उनकी स्मृतियों से जुड़ीं धरोहरें देखीं। वहीं वीरांगना लक्ष्मी बाई के जन्म स्थल पर स्मारक भी देखे। राज्यपाल ने इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रमों में भी
हिस्सा लिया।
दिव्यांग साथी पोर्टल का किया शुभारंभ, एमओयू साइन हुए
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी में आंगनबाड़ी किट, सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों एवं इंसिनरेटर वितरण तथा दिव्यांग साथी पोर्टल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विविध नवीन कार्यों के एमओयू भी साइन हुए। राज्यपाल ने वाराणसी स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जन्म स्थल का भ्रमण किया। उन्होंने तुलसीघाट स्थित संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो विश्वभर नाथ मिश्र से भेंट की। इस दौरान राज्यपाल ने महंत से तुलसीघाट की आध्यात्मिक मर्म को जाना।
गोस्वामी तुलसीदास के आवास पहुंचीं और मानस की पांडुलिपि देखी
राज्यपाल ने गोस्वामी तुलसीदास के करीब पांच सौ वर्ष पुराना आवास, उनकी खड़ाऊं, नाव का टुकड़ा और श्रीराम चरित मानस की पांडुलिपि देखीं। महंत प्रो विश्वभर नाथ मिश्र ने राज्यपाल को ऐतिहासिक तुलसीघाट की धार्मिक और आध्यात्मिक विशेषताओं को साझा करते हुए कहा कि मां गंगा की स्वच्छता और अविरलता के लिए पांच दशक से संकटमोचन फाउंडेशन लगातार कार्य कर रहा है। महंत ने राज्यपाल से गंगा की स्वच्छता को लेकर विस्तार से चर्चा की।







