
आदित्य मिश्र
अमेठी,19 अप्रैल 2025:
यूपी के अमेठी जिले में सड़क मार्ग से जा रही बारात में सजी धजी गाड़ी पर सवार दूल्हे ने बनी रेलवे स्टेशन के पास खुदकुशी कर ली। वो रफ्तार से जा रही ट्रेन के सामने खड़ा हो गया था। तलाश कर रहे परिजन मौके पर पहुंचे तो हतप्रभ रह गए।
फरार होने के बाद परिजनों को देर तक देता रहा गलत लोकेशन, खड़ी रही बारात
रायबरेली जिले के सलोन थाना क्षेत्र रामकिशोर यादव के बेटे रवि कुमार की बारात मऊ जिले के घोसी क्षेत्र को जा रही थी। बाराती लेकर चल रहे वाहन शुक्रवार की शाम अमेठी के गौरीगंज कस्बे में सैठा चौराहे के पास पहुंची थी। इसी दौरान दूल्हा बने रवि ने अपनी गाड़ी रुकवाई और उतरकर भाग खड़ा हुआ। ये देख परिजन हक्के बक्के रह गए। बारात वहीं रुक गई और परिजन रवि को फोन करते रहे लेकिन दूल्हा रवि उन्हें अलग अलग जगह बताकर देर तक गुमराह करता रहा।
मालगाड़ी आते देख ट्रैक से नहीं हटा, परिजन नहीं बता पाए खुदकुशी की वजह
इसी बीच दूल्हा रेलवे स्टेशन बनी के पास पहुंचा और यहां रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया। इसी दौरान ट्रैक पर प्रतापगढ़ से लखनऊ जा रही मालगाड़ी अपनी रफ्तार में आगे बढ़ रही थी। इसी मालगाड़ी के सामने खड़ा दूल्हा रवि टस से मस नहीं हुआ और मालगाड़ी उसे चपेट में लेकर आगे बढ़ गई लेकिन लोको पायलट ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर के मेमो पर गौरीगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूल्हे की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।आत्महत्या की वजह क्या रही यह अभी सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।






