National

दूल्हे का सिर फोड़ा, बग्घी को लेकर हुआ बवाल, बिना दुल्हन वापस लौटी बरात

बरेली, 2 मई 2025

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक शादी समारोह उस समय हिंसक झड़प में बदल गया जब बग्घी हटाने को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला हो गया, जिसमें दूल्हा समेत कई लोग घायल हो गए और बरात बिना शादी किए ही वापस लौट गई।

यह घटना बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के गांव हिंडौलिया की है। शाहजहांपुर जिले के थाना तिलहर क्षेत्र के गांव बिट्ठलपुर प्रहलादपुर से अजय पाल अपने भतीजे वीरेंद्र की बरात लेकर पहुंचे थे। दुल्हन सीता देवी, देशपाल की बेटी है। तिलक की रस्म के दौरान बग्घी रास्ते में खड़ी थी। दुल्हन पक्ष के लोगों ने डीजे पर नाचने के लिए बग्घी हटाने की मांग की। दूल्हा पक्ष ने तिलक के बाद हटाने की बात कही, लेकिन कहासुनी शुरू हो गई।

कहासुनी देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। दुल्हन पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें दूल्हा वीरेंद्र, उसका भाई आशीष वर्मा, सुनील, जगदीश सहित कई लोग घायल हो गए। दो कारों को भी नुकसान पहुंचा। डर के मारे महिलाएं और बच्चे इधर-उधर भागने लगे। इस हिंसा से गुस्साए दूल्हा पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया और बिना दुल्हन के ही बरात वापस लौट गई।

दूल्हे के पिता अजय पाल ने दुल्हन के पिता देशपाल, भाइयों अवधेश, खुशीराम, दीवान और गांव के संजीव पर मारपीट, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने इस घटना को शर्मनाक बताया और कहा कि शादी जैसे पवित्र अवसर पर इस तरह की हिंसा समाज के लिए एक काली तस्वीर पेश करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button