देहरादून/हल्द्वानी,12 मई,2025
उत्तराखंड में पवित्र आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा 14 मई से शुरू होगी। कुमाऊं मंडल विकास निगम ने यात्रियों के ठहरने और सुगम आवागमन की व्यवस्था पूरी कर ली है।
कुमाऊं मंडल विकास निगम ने पूरी की तैयारियां
काठगोदाम से रवाना होगा पहला दल
कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि यात्रा संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।14 मई बुधवार को आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा का पहला दल काठगोदाम से रवाना होकर नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के विभिन्न मंदिरों के दर्शन करने के साथ ही गुंजी पहुंचेगा। जहां से जॉलिंगकोंग में आदि कैलाश और नाभीढांग में ओम पर्वत के दर्शन किए जाएंगे।
कैलाश मान सरोवर यात्रा की तैयारी भी तेज हुई
महाप्रबंधक ने बताया कि 102 श्रद्धालुओं ने अब तक यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा कुमाऊं मंडल विकास निगम ने यात्रियों के रहने ठहरने और आवागमन की समुचित व्यवस्था की तैयारी कर ली है। इसके अलावा कैलाश मानसरोवर यात्रा भी इस बार शुरू हो रही है। इस यात्रा के लिए भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।