
बेंगलुरु, 7 जून 2025
बीते दिनों बंगाल में हुई खौफनाक मर्डर से मिलता-जुलता एक ऐसा ही मामला बेंगलुरु के बाहरी इलाके से सामने आया है। यहां पर एक 28 वर्षीय व्यक्ति ने घरेलू हिंसा के बाद कथित तौर पर अपनी पत्नी का सिर काट दिया और उसके बाद वो अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंचा।
जानकारी अनुसार यह भयानक घटना शुक्रवार शाम को अनेकल तालुक के चंदपुरा के पास हीलालिगे गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी व्यक्ति की पहचान शंकर के रूप में हुई है। जिसने पत्नी (मानसा) की बेवफाई के संदेह पर बहस के बाद निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दंपति ने प्रेम विवाह किया था। दोनों की शादी करीब पांच साल से अधिक समय हो चुका है, दंपति की एक चार साल की बेटी भी है। दोनों शहर के ही एक निजी फर्मों में कार्यरत करते है।
अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में उन दोनों के बीच अवैध संबध के शक में तनाव बढ़ गया। इसी कारण से मानसा उसे छोड़ अपनी माँ के घर चली गई। शुक्रवार को रात करीब 8:00 बजे, वह कथित तौर पर अपनी बेटी के लिए फिर से सुलह करने के लिए घर लौटी। तभी उन दोनों के बीच कथित अवैध संबंध को लेकर झगड़ा हुआ और फिर शंकर ने मानसा की बेरहमी से हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






