Uttar Pradesh

पत्नी से अनबन में बाहर सोता था पति… इलेक्ट्रिक कटर से गला रेतकर दी जान, सुसाइड नोट भी छोड़ा

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 31 जुलाई 2025:

यूपी के गोरखपुर जिले में चिलुआताल थाना क्षेत्र में रहने वाले इलेक्ट्रीशियन ने कटर मशीन से गला रेत कर जान दे दी। उसने सुसाइड नोट में खुद को तनाव में होने और पत्नी को परेशान न करने की बात कही है। फिलहाल उसके सुसाइड की वजह पत्नी से चल रही अनबन बताई जा रही है।

चिलुआताल थाना क्षेत्र के झुंगिया मुड़िला गांव में रहने वाला वीरेंद्र प्रजापति (40) इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। इससे पहले उसने मोबाइल की दुकान भी खोली थी। दस साल पहले उसकी शादी करीमनगर की लक्ष्मी प्रजापति से हुई थी। बताया गया कि वीरेंद्र का पत्नी से आए दिन विवाद होता था। वीरेंद्र दो बच्चों 9 साल की नव्या व 7 साल के विकास के पिता था। आसपास के लोगों का कहना है कि अक्सर दोनों के बीच पहले झगड़े भी हो जाते थे। पति वीरेंद्र शायद इसी अनबन के कारण बाहर ही सोता था। रात में किसी झगड़े की आवाज नहीं आई।

बुधवार की शाम लगभग 7:30 बजे वह काम से वापस आया। खाना मंगाकर खाया और रोज की तरह घर के बाहर टीनशेड के नीचे सो गया। रात में लगभग डेढ़ बजे के आसपास उसने इलेक्ट्रिक कटर से खुद का गला रेत लिया। मशीन चलने की आवाज सुनकर पत्नी ने बाहर का नजारा देखकर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस आई। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें खुद के तनाव में होने और पत्नी को परेशान न करने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button