
आदित्य मिश्र
अमेठी, 14 सितम्बर 2025
यूपी के अमेठी जिले की कोतवाली अमेठी में रविवार को नर्सिंग की छात्राओं ने अपने संस्थान पर ठगी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इनका आरोप था कि उनसे दो लाख से अधिक फीस वसूल की गई फिर 40 हजार मांगे जा रहे हैं यही नहीं कल एग्जाम होना है और अभी तक प्रवेश पत्र तक नहीं मिला। छात्राओं ने मांग की या उनको एग्जाम दिलाया जाए या फीस वापस की जाए। छात्रओं में ये भी आरोप लगाया कि संस्थान के जिम्मेदार लोग थाने आकर बहाना बनाकर चले गए और पुलिस में उन्हें रोका तक नहीं। छात्राएं काफी देर तक गेट पर बैठी रहीं इसके बाद पुलिस ने उन्हें बुलाकर वार्ता की।
मामला अमेठी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंस से जुड़ा है। यहां नर्सिंग का कोर्स करने वाली दर्जनों छात्राओं ने अमेठी कोतवाली में डेरा डाल दिया। सभी छात्राएं संस्थान एनपीआर धोखाधड़ी का आरोप लगा रहीं थीं। इनका कहना था कि वो संस्थान से नर्सिंग का दो साल का कोर्स कर रही हैं। ढाई साल का वक्त बीत गया है। पूरी फीस 2 लाख जमा करवा ली गई है। हमारी परीक्षा अन्य जिलों के संस्थानों में रजिस्ट्रेशन के जरिये करवाई जाती है। पहले साल की परीक्षा हो चुकी है अब दूसरे साल की परीक्षा कल सोमवार को होनी है इज़के बावजूद हमसे ली गई फीस रजिस्ट्रेशन वाले संस्थान को नहीं दी गई वो लोग हमसे 40 हजार और मांग रहे हैं।
एक अन्य छात्रा ने बताया कि उनसे फीस विवेक श्रीवास्तव रेहान खान लेते हैं। हमे बताया गया फीस की सारी रकम संस्थान के मालिक प्रिंस आजम खान को ट्रांसफर की जाती है। लगभग 31 छात्राएं ऐसी हैं जिनसे प्रति छात्रा दो लाख लिए गए लेकिन रजिस्ट्रेशन वाले संस्थान को रकम नहीं दी गई। रविवार को छात्राएं और उनके अभिभावक अमेठी कोतवाली पहुंचे। वे धरने पर बैठ गए। उन्होंने संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि छात्राओं की तरफ से शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।