
बांदा,उत्तरप्रदेश। 24 दिसंबर 2024
बांदा के गिरवा थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। परिवार का आरोप है कि गांव के दीपक नामक युवक ने अपनी मां और बहन की मदद से लड़की को बहला-फुसलाकर ट्रक से ग्वालियर ले गया। घटना 7 नवंबर की है, लेकिन पुलिस ने 11 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया। लड़की का पिता, जो मजदूरी करता है, डेढ़ महीने से थाने के चक्कर काट रहा है। पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही और पिता को खुद बेटी की तलाश करने का दबाव बनाने का आरोप है।
पिता ने ग्वालियर जाकर भी बेटी की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस की उदासीनता और बार-बार थाने के चक्कर लगवाने से वह हताश हो चुका है। उसने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की गई है। सर्विलांस से युवक की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।






