अमित मिश्र
प्रयागराज, 6 मार्च 2025:
यूपी में महाकुंभ के समापन के बाद जिलों में संगम के जल का वितरण किया जा रहा है। इसी से प्रेरित होकर असम राज्य से दो टैंकर घाट पर पहुंचे हैं। दोनों टैंकर 68 हजार लीटर जल लें जाकर देश के पश्चिमी हिस्से में रहने वाले श्रद्धालुओं को मुहैया कराएंगे। नार्थ ईस्ट में निवास करने वाले महामंडलेश्वर स्वामी केशव दास जी महाराज के शिष्यों ने दमकल विभाग के अफसरों के साथ पूजा अर्चना कर टैंकरों में पवित्र जल भरा फिर मंजिल की ओर रवाना हो गए।
यूपी के जिलों में हो रहे वितरण से मिली प्रेरणा
महाकुंभ से जुड़ी आस्था की अलख का किस कदर व्यापक रूप है इसका साक्षी स्वयं इसका आयोजन बना। 67 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। वहीं समापन के बाद यूपी सरकार की पहल पर अब 75 जिलों में दमकल के वाहन संगम का जल वितरित कर रहे हैं। भारी संख्या में श्रद्धालु जल लेने उमड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में ये व्यवस्था सरकार ने की लेकिन पश्चिमी भारत के असम राज्य में ऐसी ही पहल महामंडलेश्वर स्वामी केशव दास जी महाराज ने की है। उनका शिविर भी मेला परिसर में लगा था।
शिष्य टैंकर लेकर घाट पर पहुंचे, पूजा अर्चना की सीएफओ ने उत्साह को सराहा
समापन पर वापसी के बाद अनुयायियों ने उनसे संगम जल प्राप्त करने की इच्छा जताई तो उन्होंने अपने शिष्यों के साथ टैंकर रवाना कर दिए। तीर्थराज प्रयागराज में संगम के घाट पर महामंडलेश्वर के शिष्य रामदास जी महाराज 40 व 28 हजार लीटर क्षमता वाले दो निजी टैंकर लेकर पहुंचे। यहां घाट पर पूजा अर्चना की गई। गंगा मैया की जय का उद्घोष गूंजा। सीएफओ प्रमोद शर्मा ने उनके उत्साह को सराहा व सभी का स्वागत कर टैंकर में भंडारण को लेकर पूरा सहयोग दिया। शिष्य रामदास जी कहते हैं कि उनके गुरू जी को सीएम योगी की पहल से प्रेरणा मिली और ये व्यवस्था कराई। इन टैंकर के जरिये अब नार्थ ईस्ट के लोगों को संगम के जल का प्रसाद वितरित किया जायेगा।
