बुलंदशहर,2 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने देश में पहली बार चोरी से प्राप्त सामान की नीलामी करके पीड़ित को चोरी की रकम वापस दिलाई। सिकंदराबाद के दुकानदार हर्ष अग्रवाल की दुकान से उनके नौकरों ने 5 लाख रुपये की चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की रकम में से 1,02,237 रुपये बरामद किए, जबकि बाकी रकम से आरोपियों ने बाइक और मोबाइल खरीदे थे। पुलिस ने इन सामानों को जब्त किया और नीलामी के माध्यम से प्राप्त 2,17,900 रुपये पीड़ित को वापस किए।
इस पूरी प्रक्रिया में पुलिस को चार महीने का समय लगा, और नीलामी से प्राप्त रकम को ट्रेजरी में जमा कर पीड़ित हर्ष को चेक सौंपा गया। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 107(1) का इस्तेमाल किया, जिससे चोरी के सामान को नीलाम कराए जाने का यह पहला उदाहरण बन गया। पीड़ित ने पुलिस की कार्रवाई पर आभार जताया और नीलामी से प्राप्त राशि को लौटाने की इस प्रक्रिया की सराहना की।