बिजनेस डेस्क, 31 दिसंबर 2025:
लगातार कई दिनों की गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार ने राहत की सांस ली। साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई, जहां सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखने को मिली। घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी ने बाजार को संभाला, जिससे निवेशकों का भरोसा दोबारा लौटता नजर आया। Share Bazar News
सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़ी गिरावट की लकीर
बीते पांच कारोबारी सत्रों की कमजोरी के बाद बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 254.38 अंकों की उछाल के साथ 84,929.46 पर पहुंच गया। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 भी चार दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 89.15 अंक चढ़कर 26,028 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। बाजार जानकारों के मुताबिक, साल के अंत में पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग और घरेलू निवेशकों की मजबूत भागीदारी इस तेजी की बड़ी वजह रही।
टाटा स्टील से HUL तक शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के 30 शेयरों में टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। इन शेयरों की मजबूती ने बाजार को हरे निशान में बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयर दबाव में रहे। आईटी और ऑटो सेक्टर में मुनाफावसूली का असर साफ नजर आया।
डीआईआई की खरीद से संभला बाजार
निवेशकों के आंकड़ों पर नजर डालें तो विदेशी संस्थागत निवेशक अभी भी बिकवाली के मूड में दिखे। मंगलवार को एफआईआई ने 3,844.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6,159.81 करोड़ रुपये की बड़ी खरीदारी कर बाजार को गिरने से बचाया और तेजी की नींव रखी। https://thehohalla.com/shyam-dhani-industries-made-investors-rich-with-premium/
वैश्विक बाजार मिले-जुले, कच्चे तेल में हल्की नरमी
वैश्विक बाजारों से मिले संकेत भी पूरी तरह सकारात्मक नहीं रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। इससे पहले अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत फिसलकर 61.27 डॉलर प्रति बैरल पर रहा, जिससे भारत में महंगाई को लेकर कुछ राहत की उम्मीद बनी हुई है। मंगलवार को सेंसेक्स 20.46 अंक गिरकर 84,675.08 और निफ्टी 3.25 अंक फिसलकर 25,938.85 पर बंद हुआ था।






