
अंशुल मौर्य
वाराणसी,27 मई 2025:
वाराणसी में सोमवार शाम बंधू कच्चीबाग, पीलीकोठी स्थित धनेसरा तालाब के पास गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन के शेड निर्माण के शिलान्यास समारोह में एक छोटी-सी चूक ने नगर निगम कर्मचारियों में हड़कंप मचा दिया। शिलापट्ट पर परियोजना की लागत का जिक्र न होने से महापौर अशोक कुमार तिवारी बिफर पड़े। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद जूनियर इंजीनियर सुखपाल सिंह और असिस्टेंट इंजीनियर अगम कटियार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, “जब लागत ही नहीं पता, तो आप काम करने लायक हैं क्या?”
महापौर ने सख्त लहजे में आदेश दिया कि 3.5 करोड़ की लागत अगले दिन तक शिलापट्ट पर जरूर अंकित हो। उन्होंने स्पष्ट किया, “चाहे नया पत्थर लगाओ या खुदवाकर लिखवाओ, जानकारी जनता तक पहुंचनी चाहिए।”
यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिकारी शिलापट्ट सुधारने में जुटे हैं, ताकि आगे की फजीहत से बचा जा सके। महापौर का यह कदम विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही की मिसाल बन गया है।