Uttar Pradesh

मां बोली, बाघ उठा ले गया बेटी…प्रेमी संग लखनऊ में मिली युवती की लोकेशन, नवरात्र में है गोदभराई

सीतापुर, 19 सितंबर 2025 :

यूपी के सीतापुर जिले में बाघ द्वारा युवती का शिकार किये जाने के मामले का सुर्खियों में आने के बाद नाटकीय ढंग से पटाक्षेप हो गया। रोती-बिलखती मां से पूरी कहानी सुनने के बाद सैकड़ों ग्रामीण लाठी डंडा लेकर और वन व पुलिस विभाग ड्रोन की मदद से कई घण्टों तक जंगल की खाक छानते रहे। पासा उस समय पलट गया जब लापता युवती की लोकेशन लखनऊ में मिली उसके साथ प्रेमी भी था। इधर मां ने भी कबूल कर लिया कि बेटी की शादी तय थी उसकी इस हरकत से इज्जत जाने के डर से उसने पूरा ड्रामा किया। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ये पूरा मामला सीतापुर जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक महिला ने गुरुवार की सुबह शोर मचाकर सनसनी फैला दी। उसने बताया कि वह अपनी बेटी (18) के साथ नित्यक्रिया के लिए खेत की ओर गई थी। महिला ने दावा किया कि खेत में घात लगाए बाघ उसकी बेटी को खींच ले गया। महिला की बदहवासी और रोता बिलखता देख सबने उसकी बात पर यकीन कर लिया। बाघ के हमले की खबर फैली तो पूरा गांव व आसपास के लोग भी जमा हो गए।

वहीं वन विभाग के एसडीओ ब्रजेश पांडेय, वन क्षेत्राधिकारी सिकंदर सिंह, मिश्रिख क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, मछरेहटा थानाध्यक्ष प्रभात गुप्ता दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण भी लाठी-डंडे लेकर खेतों में युवती को खोजते रहे। वन विभाग व पुलिस की टीम ने कॉम्बिंग शुरू कर दी। थर्मल ड्रोन के जरिये भी करीब तीन से चार किलोमीटर तक का इलाका खंगालने के दौरान बाघ व युवती का कोई सुराग नहीं मिला। यही नहीं खेत में बाघ के पगचिह्न तक नहीं मिले।

यहीं से महिला का बयान शक के घेरे में आ गया। महिला व उसकी अन्य बेटियों को पुलिस मछरेहटा थाने ले गई। सवाल जवाब का सिलिसला शुरू हुआ तो झूठ की परतें उधड़ने लगी और सच बाहर झांकने लगा फिर सामने आ गया। सवालों में उलझी महिला ने सच स्वीकार करते हुए बताया कि बेटी की शादी तय हो गई थी। आने वाली नवरात्र में गोद भराई होने वाली थी। बुधवार रात करीब 11 बजे उनकी बेटी को प्रेमी सनी ले गया। सनी राम लोटन बाजार का रहने वाला है। इसके बाद मोबाइल लोकेशन खंगाली गई तो पता चला कि प्रेमी युगल लखनऊ में मौजूद है।

हालांकि वन विभाग के साथ तमाम पुलिसकर्मी सूचना मिलने के बाद घण्टों तक काम्बिंग में पसीना बहाते रहे। वहीं ग्रामीण भी लाठी डण्डा लिए खोजबीन में मदद करते रहे लेकिन बाघ की खबर झूठी व युवती के जिंदा होने की खबर से सभी ने राहत की सांस ली। फिलहाल पुलिस ने महिला की तहरीर पर प्रेमी सनी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया है। सीतापुर पुलिस ने भी अपने एक्स हैंडल के जरिये इस प्रकरण में जानकारी देकर कहा ‘किसी जानवर द्वारा युवती को खींच ले जाने की प्राथमिक सूचना की जांच के उपरांत परिजन द्वारा अपनी पुत्री को परिचित युवक द्वारा बहला-फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में बताया गया जिसमें प्राप्त तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button