
भिवानी, 2 अगस्त 2025
हरियाणा के भिवानी जिले में प्ले स्कूल शिक्षिका मनीषा की रहस्यमयी मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। 13 अगस्त को जंगल से मनीषा का शव बरामद होने के बाद से परिजन लगातार धरना दे रहे हैं और अब तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। परिजनों का आरोप है कि मनीषा की हत्या साजिश के तहत की गई है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या का संकेत मिला है। बढ़ते विवाद के बीच राज्य सरकार ने मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी है।
मनीषा 11 अगस्त को लापता हुई थीं और दो दिन बाद उनका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। पहले रेप और हत्या की आशंका जताई गई थी, लेकिन रिपोर्ट में सामने आया कि उन्होंने कीड़े मारने की दवा खाई थी। इसके बावजूद परिवार और ग्रामीण हत्या की आशंका जताकर न्याय की मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता और पारदर्शिता से काम कर रही है। परिवार की मांग के आधार पर केस सीबीआई को सौंपा जा रहा है ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। इससे पहले सरकार ने भिवानी एसपी का तबादला किया और पाँच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।
परिजनों की मांग पर अब एम्स में तीसरी बार पोस्टमार्टम कराया जाएगा। गांव की कमेटी ने तय किया है कि शव तभी उठाया जाएगा जब एम्स की टीम सैंपल ले लेगी। इधर, तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और भिवानी व चरखी दादरी जिले में 21 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
परिवार का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और निष्पक्ष जांच शुरू नहीं होती, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। सरकार ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।






