
मयंक चावला
आगरा, 17 जुलाई 2025:
यूपी के आगरा जिले ताजमहल की पश्चिमी गेट की पार्किंग में एक कार में बंधक पड़े बुजुर्ग को देखकर हड़कम्प मच गया। गार्ड व अन्य लोगों ने शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला। एम्बुलेंस बुलाई गई इसी दौरान ताजमहल देखकर लौटे संदिग्ध लोग बुजुर्ग को एम्बुलेंस से उतारकर अपने साथ लेकर चले गए। इस पूरे तमाशे का वीडियो भी वायरल हो गया। हैरत की बात ये है कि हाई सिक्योरिटी वाले क्षेत्र में इस घटना से स्थानीय पुलिस जानकारी के नाम पर वायरल वीडियो और महाराष्ट्र नम्बर वाली कार की बात करती है। कार सवार कौन थे, बुजुर्ग बंधक क्यों था, कहां से आये, कहां चले गए आदि सवालों के कोई जवाब नहीं है।
पश्चिमी गेट की पार्किंग में महाराष्ट्र के रजिस्ट्रेशन वाली कार में बंद था बुजुर्ग
हुआ यूं कि ताजमहल की पश्चिमी गेट क्षेत्र में बनी पार्किंग एरिया में गार्ड ड्यूटी पर था। इसी दौरान छत पर काफी सामान से लदी महाराष्ट्र स्टेट के रजिस्ट्रेशन वाली कार (MH02D Z4122) के पास से गुजरते समय गार्ड की नजर अंदर पड़ी तो एक बुजुर्ग दिखाई पड़ा। सभी शीशे बंद होने से बुजुर्ग गर्मी से बेसुध हालत में था। उसके हाथ भी बंधे थे। हैरत में पड़े गार्ड ने अन्य लोगों को आवाज देकर बुलाया। पार्किंग में खड़ी कार के अंदर बुजुर्ग होने की खबर से वहां मजमा लग गया।
बाहर निकाले गए बुजुर्ग को एम्बुलेंस से उतार कर साथ लेकर चले गए कार सवार
लोगों ने उसे बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत कर कार का एक साइड का शीशा तोड़ा। इसके बाद एम्बुलेंस बुलाई गई। कार से बाहर निकले गए बुजुर्ग को एम्बुलेंस पर सवार किया गया। बुजुर्ग को कार में दिखने बाहर निकालने और एम्बुलेंस पर सवार होने तक के घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हो गया। बताया गया कि इसके बाद ताजमहल की ओर से कुछ लोग आए और बुजुर्ग को एम्बुलेंस से उतारकर कार में बिठाया और चले गए।
वायरल वीडियो के अलावा पुलिस को कोई जानकारी नहीं, कार सवार लोगों को बता दिया परिवार
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के फोन बजने लगे। इस मामले में जानकारी करने के लिए पर्यटन थाना की प्रभारी रूबी सिंह ने बताया कि हमें किसी ने बताया नहीं परिवार के लोग आए और साथ लेकर चले गए। सवाल के जवाब में बताया कि ताजगंज पुलिस समेत कोई भी नहीं पहुंच पाया। हम तो ताजमहल के पास ही थे बस वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। साथ ले जाने वाला उनका परिवार था और वृद्ध उनके फादर थे। किसी ने उनका फोन नम्बर तक नहीं लिया।
पूरे मामले ने खोली हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता की पोल
अब इस मामले में पुलिस की अपनी कहानी के अलावा सवाल ही सवाल हैं। कार सवार वास्तव में महाराष्ट्र निवासी परिवार था, वो ताजमहल ही घूमने आए थे, बुजुर्ग को कार में क्यों बंद किया और फिर वापस लौटने पर पुलिस से सम्पर्क किये बिना आनन फानन क्यों भाग गए। बुजुर्ग के साथ कोई हादसा भी हो सकता था। आगरा पुलिस के अफसर विश्व की महत्वपूर्ण इमारत के पास पार्किंग में लगे गार्ड को इतनी भी ट्रेनिंग नहीं दे सके कि कोई संदिग्ध मामला होने पर सूचना मिल सके। शायद किसी अनहोनी के बाद ही इस ओर ध्यान दिया जाएगा।