
रायबरेली, 3 अक्टूबर 2025 :
यूपी के रायबरेली जिले के लालगंज क्षेत्र में देवी प्रतिमा विसर्जन के बाद पांडाल हटाते समय एचटी लाइन का करंट लोहे के पाइप में बहने लगा। इस दौरान वहां काम कर रहे दो ग्रामीण झुलस गए। इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
यह हादसा लालगंज क्षेत्र के रघुनाथगंज मजरे खजूर गांव में गुरुवार देर रात हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ग्रामीण नवरात्रि के बाद माता की प्रतिमा विसर्जन के उपरांत पांडाल का सामान समेट रहे थे। इसी दौरान लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन से टकरा गया।
घटना में झुलसे लोगों की पहचान अमन गुप्ता पुत्र रामविलास और राहुल पुत्र चंदन गुप्ता के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है, क्योंकि पांडाल के ठीक ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। घटना के बाद गांव में आक्रोश देखने को मिला।