आगरा,2 अक्टूबर 2024
ताजनगरी आगरा में खंदौली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर में बुधवार की सुबह को घर से बाइक पर पेट्रोल लेने जा रहे रिश्ते के तीन भाइयों को सामने से आ रहे कैंटर ने कुचल दिया जिसमें दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस से नाराज होकर परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए एक घन्टे तक आगरा- अलीगढ़ हाईवे जाम कर दिया। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने शवों को ले जाने दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टेम के लिये और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
विवरणानुसार, इस्लामनगर टेडी बगिया निवासी आस मोहम्मद (18), शान मोहम्मद (15) और बाबूजी (18) बुधवार की सुबह करीब 9 बजे बाइक द्वारा घर से पेट्रोल लेने के लिए नंदलालपुर जा रहे थे।जैसे ही तीनों लोग पेट्रोल पंप के पास आगरा अलीगढ़ हाईवे पर पहुंचे, सामने से आ रही कैंटर ने टक्कर मार दी जिसमें आस मोहम्मद और शान मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाबूजी गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद कैंटर चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया। पुलिस गाड़ी की तलाश कर रही है।