CrimeUttar Pradesh

बाइक से भाग रहे बदमाश को पुलिस ने गोली मारकर पकड़ा, बस कंडक्टर से की थी लूटपाट

लखनऊ, 29 मई 2025:

यूपी की राजधानी में आलमबाग थाने की पुलिस ने
बस कंडक्टर से लूटपाट करने वाले बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश को पैर में गोली लगी वहीं उसका दूसरा साथी चकमा देकर फरार हो गया।

घटना के बाद जेल भेजे गए एक बदमाश से मिली थी गिरोह की जानकारी

बता दें कि लगभग आठ दिन पूर्व आलमबाग बस अड्डे के निकट मेट्रो स्टेशन के नीचे बदमाशों ने संविदा परिचालक (कंडक्टर) चमन कुमार से बैग लूट लिया था। बैग में 15,800 रुपए नगद के साथ ई-टिकट मशीन रखी थी। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस में घटना के बाद पीयूष वर्मा नामक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इससे हुई पूछताछ में अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस इन्हें ही खोज रही थी।

मुठभेड़ में एक को पैर में लगी गोली, चकमा देकर भागा दूसरा साथी

बीती रात पुलिस ने इनपुट मिलने के बाद वाहन चेकिंग शुरू की। इस दौरान बाइक सवार दो लोग पुलिस को देखकर गन्ना संस्थान की ओर भागे। टीम ने इनका पीछा किया। भागने की हड़बड़ाहट में बाइक फिसल कर गिरी तो एक बदमाश ने फायर कर दिया। पुलिस ने भी फायर किया इसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी। धरपकड़ के दौरान उसका दूसरा साथी निकल भागा। पकड़ा गया बदमाश नाका के मोती नगर क्षेत्र निवासी गौरव है। पुलिस ने घायल गौरव को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। मौके से भागे बदमाश शुभम उर्फ शिवम की खोज में लगी है। गौरव के पास से 27 सौ कैश व एक अवैध असलहा बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button