
प्रयागराज,21 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कई साधु और संत सुर्खियों में हैं, जिनमें एक नाम दिगंबर कृष्ण गिरि का भी है, जिन्हें लोग MTech बाबा के नाम से जानते हैं। इनका जन्म एक तेलुगू ब्राह्मण परिवार में हुआ और इन्होंने कर्नाटक यूनिवर्सिटी से एमटेक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद वे कई नामी कंपनियों में काम करते थे और 400 से अधिक लोगों को सैलरी भी देते थे। हालांकि, 2010 में उन्होंने संन्यास लेने का निर्णय लिया और 2019 में नागा साधु बने। उस समय उन्होंने हरिद्वार में 10 दिनों तक भीख मांगी और अपना सब कुछ गंगा में प्रवाहित कर दिया।
दिगंबर कृष्ण गिरि ने बताया कि उन्होंने कई अखाड़ों से जुड़ने की कोशिश की, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने निरंजनी अखाड़े में महंत श्री राम रतन गिरी महाराज से दीक्षा ली। 2021 में आग के कारण अल्मोड़ा छोड़ने के बाद वे अब उत्तरकाशी के एक छोटे गांव में रहते हैं। उनका मानना है कि ज्यादा पैसे होने से आदतें खराब हो जाती हैं और मानसिक शांति नहीं मिलती।






