
आगरा, 1 जुलाई 2025:
यूपी के आगरा जिले में बिचपुरी ब्लॉक के गांव में मुस्लिमों में जलभराव की समस्या को लेकर आक्रोश भर गया है। इनका कहना है कि रास्तों में जलभराव से वो ताजिया लेकर कर्बला तक कैसे जाएंगे। ताजिया दफनाने से इंकार करने व धरना देने के बाद अफसरों ने समस्या हल करने का आश्वासन दिया है।
मामला बिचपुरी ब्लॉक व थाना किरावली क्षेत्र में मिढ़ाकुर कस्बे का है। यहां लगातार हो रही बारिश की वजह से पहले तालाब लबालब हुआ। इसके बाद पानी बाहर आकर गांव के रास्तों में भरने लगा। आलम ये हो गया कि जलनिकासी की व्यवस्था न होने से रास्तों में भरा पानी लोगों के घरों तक आ धमका। ब्लॉक के अफसरों द्वारा कोई उपाय न किये जाने से नाराज मुस्लिम वर्ग के लोग सोमवार को धरने पर बैठ गए। ये धरना मंगलवार को भी जारी रहा।
इसी दौरान मुस्लिमों ने ऐलान कर दिया कि यही हाल रहा तो वो लोग कर्बला में ताजिया दफन नहीं करेंगे। ग्रामीणों के तेवर देख अफसर गांव पहुंचे और साथ में पुलिस अफसर भी आए। यहां सभी ने ग्रामीणों से बात की। इस दौरान आश्वासन दिया गया कि रास्तों में भरा पानी पम्प के जरिये बाहर निकाला जाएगा।






