EducationUttar Pradesh

संघर्ष में तप रहे परिवार से जुड़ी है यूपी टॉपर होनहार महक की सफलता

अमित मिश्र

प्रयागराज, 26 अप्रैल 2025:

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 97.20 प्रतिशत अंक पाकर छात्रा महक जायसवाल प्रदेश की टॉपर बनीं हैं। महक की सफलता की कहानी में उसकी अपनी प्रतिभा तो है ही ग्रामीण परिवेश में रचे बसे उसके परिवार का संघर्ष भी शामिल है। मां कुसुम और पिता शिव प्रसाद से मुलाकात ऐसे ही सच का सामना कराती है।

कच्चा घर गिरा तो रोड किनारे रहना पड़ा फिर मायके से ली मकान बनाने को मदद, पिता चलाते हैं परचून की दुकान

टॉपर छात्रा महक जायसवाल प्रयागराज के गंगापार इलाके के करेंहटी गांव की रहने वाली है। गांव में उसका मिट्टी व खपरैल से बना कच्चा घर बारिश में बहुत पहले ढह गया तो बहुत दिन तक रोड किनारे रहना पड़ा। मां कुसुम ने मायके वालों से मदद मांगी। उसकी आस पूरी हुई और पुश्तैनी जमीन पर ही नया पक्का मकान आकार लेने लगा। मकान बन रहा है बहुत काम फर्श दीवारों पर प्लास्टर जैसे अहम काम अभी भी बाकी है। पिता शिव प्रसाद जायसवाल प्रयागराज से करीब 90 किलोमीटर दूर कौशांबी जिले के छोटे से गांव पोखराज में ढाबे के पास एक परचून की दुकान है। ये दुकान भी उनके साले ने दे रखी है।

माता-पिता बोले…बिटिया की सफलता से लगा मेहनत हमारे काम आ गई

शिव प्रसाद बताते हैं वो सुबह 8 बजे से रात 2 बजे तक दुकान पर रहते हैं। जब दुकान नहीं खोल पाता तो दूसरा काम करता हूं। पिता कहते हैं इतनी महंगाई में बच्चों को पढ़ाना आसान नहीं, मगर आज लगता है मेहनत हमारी काम आ गई। वहीं महक की मां कुसुम गर्व से कहती हैं, उसकी पढ़ाई के लिए ही एक गाय पाल रखी है। भाई आयुष ने रिजल्ट देखा फिर स्कूल से दीदी मैम ने बताया तो दिल धक धक करने लगा आंख में आंसू आ गए। कहा “बिटिया ने मान रख लिया, बहुत खुश हूं। बिटिया कहती है मां पढ़ा देना भले शादी न कराना।

स्कूल से घर के बीच महक ने रोज चलाई दस किमी साइकिल

महक भुलई का पुरा स्थित बच्चा राम यादव इंटर कालेज की छात्रा है। जो उसके घर से पांच किमी दूर है। महक रोजाना दस किमी साइकिल चलाकर स्कूल से घर आया जाया करती थी। महक का सपना डॉक्टर बनने का है। उसकी मेहनत और संघर्ष की कहानी पूरे गांव की प्रेरणा बन गई है। करेंहटी जैसे छोटे गांव से निकली इस बेटी ने साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों तो हालात कितने भी मुश्किल हों, सफलता की राह खुद बन जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button