नई दिल्ली, 27 जून 2025
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अहम भूमिका निभाने रूसी (S-400) एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर एक बडी खबर सामने आई है। दरअसल हाल ही में इसे लेकर रूस ने अगले दो सालों में भारत को आखिरी दो एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी पूरी करने का वादा किया है। बता दे कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के लिए चीन के क़िंगदाओ गए थे। इस दौरान राजनाथ सिंह ने इस सिलसिले में रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव से मुलाकात की। बेलौसोव ने कथित तौर पर बताया कि यूक्रेन के साथ युद्ध के कारण एस-400 सिस्टम की डिलीवरी में देरी हुई है।
भारत ने रूस से पांच एस-400 ट्रायम्फ सिस्टम मंगवाए हैं। इनमें से तीन अब तक डिलीवर हो चुके हैं। माना जाता है कि बेलौसोव ने राजनाथ सिंह को भरोसा दिलाया है कि चौथा सिस्टम 2026 में और आखिरी सिस्टम 2027 में भारत को डिलीवर किया जाएगा। इस बीच, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में एक एस-400 का इस्तेमाल किया। यह ज्ञात है कि इसने पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया।