
मयंक चावला
आगरा, 22 जुलाई 2025:
यूपी के आगरा जिले में कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को एक ऐसा चोर पकड़कर सौंपा गया जो
यात्रियों के मोबाइल व पर्स संग एक अस्थि कलश भी लेकर भागने की कोशिश में था। पुलिस पकड़े गए ग्वालियर निवासी इस चोर की कुंडली खंगाल रही है।
मध्य प्रदेश में रहने वाले भाजपा नेता देवेंद्र ईरानी अपनी मां की अस्थियां लेकर ऋषिकेश एक्सप्रेस से सोमवार रात को इंदौर से हरिद्वार जा रहे थे। मंगलवार सुबह 7 बजे के करीब आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास से पहले ट्रेन में उन्हें एक संदिग्ध युवक अस्थि कलश उठाते हुए दिखा। उन्होंने शोर मचाते हुए अन्य यात्रियों की मदद से उसे पकड़ लिया।
इस घटना की जानकारी जब अन्य यात्रियों को हुई तो उन्होंने अपने सामानों की जांच की तो पता चला कि डिब्बे में मौजूद कई यात्रियों के मोबाइल फोन, पर्स और अन्य कीमती सामान भी गायब था। पकड़े गए आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से चोरी किया गया सारा सामान मिल गया।
भाजपा नेता ने तुरंत आगरा जीआरपी को सूचना दी गई। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान सोनू नामक युवक के रूप में हुई। जो कि ग्वालियर मध्य प्रदेश का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड में सोनू पहले भी कई एक्सप्रेस गाड़ियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।






